कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर निवासी राम बहादुर ने शुक्रवार सुबह किसी समय ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार लगभग 50 वर्षीय राम बहादुर कल शाम अपने घर से अपने परिवार को बिना बताए घर से निकल गया। सुबह जब सूचना मिली तब जानकारी हुई है। वहीं परिवार वालों ने बताया कि वह नशे के आदि थे और मानसिक तनाव में रहते थे। जिसके चलते शायद उन्होंने आत्महत्या की है। काफी देर तक ट्रेन से कटा हुआ शव छत विछत पड़ा रहा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस तथा रेलवे पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, तो कुछ ग्रामीणों ने शेखपुरा गांव निवासी रामबाबू के रूप में उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद सुबह घरवालों को सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई रामसागर ने बताया कि मेरे भाई के 6 बच्चे हैं। जिनमें तीन बच्चे, दो बेटी तथा एक बेटे की शादी हो चुकी है। बाकी बच्चे बाहर कमाते खाते हैं। वही पत्नी किरण के सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रेन से कटकर अधेड़ ने दी जान
