
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम किशन व महामंत्री विष्णू सिंह ने अपने साथियों के साथ अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड भोलेपुर को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी उपकेंद्रों पर आउटसोर्स एवं कर्मचारियों के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाये। ४१ उपकेंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों को भारत इंटरप्राइजेज द्वारा अप्रैल माह का वेतन व ईपीएफ भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों का अप्रैल माह का भुगतान कराया जाये। संविदा कर्मचारियों से आठ घंटे २६ दिन के हिसाब से वेतन दिया जाये, प्रबंधन के आदेश भी हैं कि जिसके स्थान पर १२ व २४ घंटे के साथ ३० दिन तक काम कराया जा रहा है। उपकेंद्रों पर एसएसओ रिसीवर उपलब्ध कराया जाये। जिससे हो रहीं समस्याओं से बचा जा सके। भोलेपुर कार्यरत लाइनमैन सलीम का एक्सीडेंट होने से हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको विभाग ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। लाइनमैन विपिन दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हॉस्पिटल में मौत हो गयी। अभी तक फाइनेंस नहीं दिया है।