लिखित आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना किया समाप्त
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल ने रेलवे रोड के सुंदरीकरण को लेकर शनिवार को धरना शुरु किया। तीन साल पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रोड का चौड़ीकरण हुआ था, तब से रोड का निर्माण न होने के चलते व्यापार चौपट हो रहा था। धरना शुरु होते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पहुंचे और लिखित में 60 दिन का समय मांगा। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी को कई बार विभिन्न व्यापार मण्डलों द्वारा ज्ञापन दिया गया था। जिले के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी रेलवे रोड का कार्य शुरु नहीं हुआ। बीते दिनों दिये गये ज्ञापन में सीडीओ ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही रेलवे रोड का सुंदरीकरण कार्य शुरु करा दिया जायेगा। जिसमें व्यापारियों ने तीन दिन का समय दिया था। समय बीत जाने के बाद शनिवार को धरना शुरु किया गया। विद्युत विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों ने पहुंचकर लिखित में आश्वासन दिया। प्रदेश मंत्री डा0 अरविन्द गुप्ता व जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं जिला महामंत्री विमलेश मिश्रा से वार्ता हुई और विद्युत पोल को शिफ्ट कर 60 दिन के अंदर कार्य पूरा करने का आश्वासन लिखित में दिया गया और साथ ही एक सप्ताह के अंदर विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य शुरु कर दिया जायेगा। लिखित में आश्वासन दिये जाने के बाद दोपहर बाद धरना समाप्त किया गया। जिस पर रेलवे रोड के व्यापारियों ने फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मोहित अग्रवाल, गोपाल सिंह, आलोक गुप्ता, रचित गुप्ता, शिखर गुप्ता, शिवम गुप्ता, नारायन सारस्वत, गोपाल राठौर, मोहन लाल अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, संजीव नारायन दीक्षित, अजय मेहरोत्रा, अनिल राजपूत, अवधेश कुमार, सुधांशु गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, महेन्द्र वर्मा, मुन्नू लाल वर्मा, विपिन यादव, शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी, सौरव पाठक, कमलेश गुप्ता, अनुपम पाण्डेय, शरद गुप्ता, रमन दीक्षित, अर्पित अग्निहोत्री, संजीव त्रिपाठी, दुर्गेश राठौर, महेन्द्र वर्मा, संजय गुप्ता, नितिन रस्तोगी, अमित मिश्रा, आशीष यादव, शिखर गुप्ता, शिवम रस्तोगी, नितेश राठौर, देवेन्द्र कुमार, मुकेश दीक्षित, हरिओम वल्मीकि, संजीव वर्मा, सौरव मिश्रा, कुलभूषण श्रीवास्तव, लाखन सिंह, अनूप गुप्ता, राजेश पाठक, संजीव चौरसिया, श्याम, राजेन्द्र गुप्ता, महेश चन्द्र शाक्य, विशाल रस्तोगी, रचित अग्रवाल, सदानंद शुक्ला, पवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रेलवे रोड के सुंदरीकरण के लिए विद्युत व नगर पालिका ने मांगे 60 दिन
