Headlines

भारत यात्रा टालने के हफ्ते भर बाद अचानक चीन पहुंचे एलन मस्क

मस्क अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत की यात्रा पर आने वाले थे। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत की अपनी निर्धारित यात्रा स्थगित करने के बाद आज अचानक चीन पहुंच गए। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन परिषद के निमंत्रण पर वह रविवार दोपहर राजधानी बीजिंग पहुंचे।

भारत की यात्रा टालने के महज एक सप्ताह बाद ही रविवार को टेस्ला प्रमुख एलन मस्क चीन पहुंच गए, तकनीकी दिग्गज ने टेस्ला के दायित्वों का हवाला देते हुए अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी और एक्स पोस्ट में वर्ष के अंत में आने की उम्मीद जताई थी। अमेरिका की इलेक्टि्रक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क चीन अंतरराष्ट्रीय व्यपार संवर्धन परिषद (सीसीपीआइटी) के निमंत्रण रविवार दोपहर बीजिंग पहुंचे। उन्होंने परिषद के अध्यक्ष रेन होंगबिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। तकनीकी दिग्गज ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की और अपने व्यापार का देश में विस्तार की योजनाओं पर चर्चा की।

Honored to meet with Premier Li Qiang. We have known each other now for many years, since early Shanghai days.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *