Headlines

इंजीनियर वीरेंद्र कटियार ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाया कदम

पालिकाध्यक्ष ने विद्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए इंजीनियर वीरेंद्र कुमार कटियार ने नगर के लकूला रोड पर स्कूल खोला। जिसका शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
जानकारी के अनुसार जनपद फर्रुखाबाद को खासतौर से शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में आसपास के जनपदों में अग्रणी माना जाता है। शिक्षा की बात की जाये, तो यहां पर एक से बढक़र एक नामी गिरामी संस्थायें खुल गयी हैं। जिसमें बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। इसी क्रम में इंजीनियर वीरेंद्र कुमार कटियार ने लकूला रोड पर मकून्स प्री स्कूल खोला है। जिसका बुधवार को शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने किया। इस दौरान वत्सला अग्रवाल ने कहा कि आग के युग में बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। बगैर शिक्षा के व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता है। आज कम्पटीशन का दौर है। पढ़ा लिखा व्यक्ति ही आज के युग में आगे बढक़र तरक्की कर सकता है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वह अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें। वहीं निदेशक इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार कटियार ने कहा कि स्कूल की स्थापना का उद्देश्य मूल रूप से छोटे बच्चों के अंदर की प्रतिभा को उभारकर उनको भविष्य के प्रति जागरूक करना और प्रतिभा को समाज के लिए उपयोगी और शिक्षा के महत्व को बताना है। इस मौके पर संरक्षक विजय बहादुर कटियार, एडमिशन काउंसलर आरती यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *