Headlines

अटल आवासीय विद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा १८ जून

कोफर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रम विभाग उ0प्र0 एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदेश में १८ अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये है। जिनका संचालन जुलाई माह से शुरु हो जायेगा। यह जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह ने बताया कि कानपुर मण्डल का विद्यालय बिल्हौर में स्थित है। जिसमें शैक्षणिक वर्ष २०२३-२४ में कक्षा ६ में प्रवेश हेतु कानपुर मण्डल के सभी जनपदों में पात्र बच्चों की प्रवेश परीक्षा १८ जून को आयोजित की जायेगी। इस सत्र में कुल ८० बच्चों का चयन होगा, जिसमें ४० छात्र, ४० छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यार्थी जिनके माता-पिता अद्यतनीकृत रुप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो, जो पंजीयन के उपरान्त १ अपै्रल को कम से कम ३ वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो। उनके परिवार से २ बच्चे पात्र होंगे। वे बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए हो जिनका महिला एवं कल्याण बोर्ड में पंजीयन हो, अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य हेतु पात्र बच्चे। सीटों के आरक्षण में २७ प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग, २१ प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं २ प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण का प्राविधान है। जिसमें सीबीएसई पैर्टन पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जायेगी। सभी अध्यनरत्न छात्रों के लिए नि:शुल्क शिक्षा, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्टस की सुविधा, हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय में कैम्पस की व्यवस्था की गईहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *