Headlines

इटावा ने शाहजहांपुर को 3-1 से हराया

फर्रुखाबाद हॉकी टीम ने हरदोई को 9-1 से किया पराजित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
इटावा ने शाहजहांपुर को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया, फर्रुखाबाद हॉकी ने हरदोई हॉकी को 9-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
गुरुवार को राज्य स्तरीय पुरुष आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ अरिवन्द कुमार मिश्रा ने ब्रह्मदत्त स्पोट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ में किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 सीजू जॉर्ज मौजूद रहे। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर तथा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेने तथा खिलाडि़य़ों की तरह संयम में रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य सीजू जॉर्ज ने बताया कि हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन हमको एक आदर्श खेल दिखाकर अपना प्रदर्शन करना चाहिए।

उद्घाटन मैच शाहजहांपुर हॉकी व इटावा हॉकी के मध्य खेला गया। नियत समय दो-दो गोल की बराबरी पर रहे। तथा मैच का नतीजा पेनल्टी सूट आउट में 3-1 से इटावा के पक्ष में रहा तथा दूसरा मैच फर्रुखाबाद हॉकी तथा हरदोई हॉकी के बीच में खेला गया। जिसमें फर्रुखाबाद हॉकी की टीम ने 9-1 से विजयश्री प्राप्त की। कराटे खिलाडिय़ों ने हॉकी मैच के उद्घाटन के दौरान प्रदर्शन किया। इस मौके पर कोच पारस भारद्वाज व पुष्कर भारद्वाज, अर्पिता भारद्वाज, पाकी सक्सेना, अभय मिश्रा, उमंग तिवारी, तनवी, दीक्षा, निशिता, रिद्धी, वैष्णवी, अनमोल, राधिका, सृष्टि, सूर्या, आयुष, काजल, रितिक, सुंदरम, आदित्य आदि कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मैच के दौरान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे, हॉकी संघ के अध्यक्ष सौरभ राठौर, सचिव अवनींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण टंडन, उपाध्यक्ष अरविंद जादौन, अफजाल अहमद, सुरेंद्र यादव, हलीम कुरेशी, कलाम आजाद सिद्दीकी, नवाब सिद्दीकी तज्जु आदि मौजूद रहे। प्रथम मैच में लेना राजेश जो की एक अंतरराष्ट्रीय अंपायर हैं तथा नितिन सक्सेना ने अंपायरिंग की। दूसरे मैच में कवि यादव लखनऊ से तथा शब्बीर शाहजहांपुर से रहे।
शुक्रवार को चार मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच फर्रुखाबाद हॉकी तथा झांसी हॉस्टल के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच लखनऊ रेलवे तथा सफाई हॉस्टल के बीच खेला जाएगा। तीसरा मैच इटावा तथा रामपुर हॉस्टल के मध्य खेला जाएगा। चौथा मैच एनसीआर रेलवे प्रयागराज तथा बुलंदशहर हॉकी के मध्य खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *