इटावा, समृद्धि न्यूज। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में समस्त थानाध्यक्षों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की।
पुलिस की सक्रियता: आबादी, बाजारों और चौराहों पर कड़ी नजर
- पैदल गश्त: थाना क्षेत्रों के आबादी वाले इलाकों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा गश्त लगाई गई।
- वाहन चेकिंग: संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की गई, जिससे अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने में मदद मिली।
- जनसंवाद: आम नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया और किसी भी समस्या की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
एसएसपी इटावा का संदेश: “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज का यह अभियान चलाया गया, जिससे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त संदेश जाए और आमजन को सुरक्षित वातावरण मिले।”
इस अभियान के तहत पुलिस की सक्रियता जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण समय-समय पर किए जाएंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।