Headlines

आज भी गरज के साथ बारिश, आंधी, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, यूपी-बिहार में लू

समृद्धि न्यूज। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खुले स्थानों में न जाने और कमजोर स्ट्रक्चर्स से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक देर रात तक बारिश भी हो सकती है। कुछ इलाकों में पेड़ गिरने या बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका भी जताई गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों में अगले दो दिन आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। इसके बाद इसमें कुछ कमी आ सकती है। बिहार समेत पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में 15 मई तक लू का प्रकोप बना रह सकता है। इस दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में गरज के साथ बहुत भारी वर्षा हो सकती है और कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। 12 मई को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश होने और बिजली कडक़ने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। 12 से 15 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में बिजली कडक़ने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी अगले 24 घंटे तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

12 से 15 मई तक छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में भी तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बिजली कडक़ने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। 13 से 15 मई को आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में तेज हवा चलने की संभावना है। 15 मई को कर्नाटक में तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कडक़ने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढक़र 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। अगले चार दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में और 12 से 14 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी, जबकि 13-14 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *