Headlines

प्रत्येक कार्यकर्ता की बात संगठन स्तर पर सुनी जायेगी: फतेहचन्द्र वर्मा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को भाजपा कार्यालय आवास विकास पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा व निवर्तमान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता के साथ सांसद मुकेश राजपूत और जिला के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा का आतिशबाजी छुड़ाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व शाल ओड़ाकर सम्मानित किया।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा हर बार की तरह इस बार भी संगठन ने प्रथा को जारी रखते हुए संगठन के ही कार्यकर्ता को पार्टी की कमान सौंपी है। पार्टी ने संगठन के लिए कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता का चयन किया है। उन्होंने आगामी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी और संगठन के आगे बड़ी-बड़ी चुनौतियां हैं, इस बार जिला पंचायत का चुनाव एक बड़ी चुनौती है। संगठन द्वारा अच्छे कार्यकर्ता का चयन करके उसको जिला पंचायत के चुनाव में मौका देने का कार्य किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चयनित हो ऐसी मंशा के साथ सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट से कार्य करना है। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पार्टी ने जो दायित्व मुझे सौपा है उस दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह किया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता की बात संगठन स्तर पर सुनी जाएगी। आगे आने वाली प्रत्येक चुनौती का सामना किया जाएगा। जिला पंचायत का चुनाव हो या विधानसभा 2027 का चुनाव हो प्रत्येक चुनाव में भाजपा अपनी जीत को कायम रखेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा एक लंबे कार्यकाल में मुझे कार्य करने का अवसर मिला। प्रत्येक अनुभव के साथ हर कार्यक्रम को सफलता देने का प्रयास किया गया। आगे भी संगठन जो भी कार्य सौंपेगा पूरी निष्ठा और लगन के साथ उसका निर्वह्न किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, दिनेश कटियार, डा0 भूदेव राजपूत, सत्यपाल सिंह, भाष्कर दत्त द्विवेदी, विमल कटियार ने विचार रखे। संचालन डीएस राठौर ने किया। इस अवसर पर सुनील रावत, हिमांशु गुप्ता, राहुल राजपूत, रमला राठौड़, ममता सक्सेना, राजवती बाथम, चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर, अमरदीप दीक्षित, गोपाल राठौर, अतुल दीक्षित, जिला मंत्री गुरुचरन आजाद, डॉ0 प्रभात अवस्थी, अभिषेक बाथम, धर्मेंद्र राजपूत, प्रदीप सिंह, जय गंगवार, वीरेंद्र कठेरिया, अशनील दिवाकर, कृष्ण मुरारी राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *