
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ओआरओपी विसंगतियों के साथ ही अन्य मांगों को लेकर 11 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को सम्बोधित अतिरिक्त मजिस्टे्रट को दिया।
सौंपे गये ज्ञापन में अधिकारियों व जवानों की सेवा एवं सेवानिवृत्ति समान किये जाने, पदोन्नति का मौका समान रुप से मिलने, पेंशन की असमानता को दूर करने, अधिकतम ओआरओपी निर्धारित किये जाने, न्यूनतम गारंटी पेंशन, एक्स गु्रप पेंशन, स्थायी रैंक की पेंशन दिये जाने, सेवाकाल के अनुसार परिवारिक पेंशन दिये जाने व साधारण फैमिली पेंशन को बराबर करने के साथ ही एमजीआईएफ का लाभ 85 प्रतिशत किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक ठा0 वीरेन्द्र सिंह राठौर, कैप्टन आरकेएस चौहान, सी0पी0 सिंह, रिषभ सिंह राठौर, एन0पी0 सिंह, रामनिवास, राजेन्द्र पाल, महेश्वर सिंह, अमर सिंह, राजकुमार, श्याम सिंह के नाम शामिल है। अध्यक्ष आरपी अग्निहोत्री के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।