नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में बीते दिनों ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म हुआ था और पंचायत चुनाव के समय प्रशासक ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए थे जिस बीडीओ को पंचायत का प्रशासक बनाया गया था उन्हीं के समय ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे। जिस पर काफी मात्रा में धन निकाला गया था। जांच के दौरान धन निकासी में त्रुटियां पाई गई थीं। जिस पर आज एक्शिचयन पीडब्ल्यूडी जांच के लिए विकास खंड कार्यालय पर पहुंचे और एडीओ पंचायत को साथ लेकर ग्राम पंचायत में प्रशासक के समय हुई धन निकासी की जांच करने के लिए पहुंचे। जिससे पूर्व में तैनात ग्राम सचिवों तथा वर्तमान में तैनात ग्राम सचिवों के हाथ पैर फूल गए और पूरे दिन ग्राम सचिव एक्शिचयन की जांच पर निगाह गड़ाये रहे। जब इस बाबत विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव से जानकारी की गई, तो ना तो उन्होंने एक्शिचयन का नाम बताया और ना ही जांच के बारे में कोई बात बतायी। उन्होंने कहा कि आज जिले पर मीटिंग है। इसलिए आज विकासखंड कार्यालय नहीं आए और एडीओ पंचायत जांच में एक्शिचयन का सहयोग करने के लिए ग्राम पंचायत में साथ गए हैं।