
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी मय स्टाफ एवं थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर सरोज मय स्टाफ द्वारा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संदिग्ध ग्राम कुइयाँडेरा एवं ग्राम भुसेरा में दविश दी गई। दविश के दौरान लगभग 50 किलोग्राम लहन नष्ट की गई। 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे मय स्टाफ ग्राम हमीरापुर में दविश दी। 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर सुसंगत धारा मे अभियोग पंजीकृत किया गया। ईट भ_े की जांच की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 आनन्द कुमार सिंह मय स्टाफ रामलीला गढ्ढा में दविश दी गई। 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस प्रकार 03 अभियोग पंजीकृत कर कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। क्षेत्र की आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही, गोपनीय टेस्ट परचेस कराया गया। सीसीटवी कैमरों की जांच की गई तथा उनके संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। पीओएस मशीन से बिक्री, ऑन लाइन पेमेंट की भी जांच की गई। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।
