फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कमालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत रुनी चुरसाई स्थित सिद्ध हनुमानजी के मन्दिर परिसर में सुबह पं0 रामनिवास अग्निहोत्री के द्वारा हवन यज्ञ के साथ मेला का शुभारंभ हुआ। संकटमोचन हनुमानजी के दर्शन व मनौतियां मांगने को प्रसाद भोग झंडा आदि चढ़ाने को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बुजुर्गों के अनुसार यहां श्री हनुमानजी का मेला बहुत पुराने समय से अनवरत लगता आ रहा है। हनुमानजी की कृपा से श्रद्धालुओं की आस्था और अटूट विश्वास यहां तक रहा है कि कोराना समय में पुलिस द्वारा रोक के बावजूद मेला वाले दिन काफी भीड़ रही थी। मंदिर पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा रही। व्यवस्था में मेला कमेटी के सदस्य तिलक सिंह राजपूत, राहुल सिंह, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र सिंह, मदनलाल शास्त्री, गोपाल, हरगोविंद, अवनीश, राजेश कुमार, रघुनाथ सिंह, अमित कुमार, विमल, राजेश, ब्रजकिशोर, राजनरायन, प्रवेश कुमार, गौरव, रणजीत सिंह, गिरंद सिंह, विवेक कुमार, डीपी सिंह, विश्राम सिंह, अरविन्द राजपूत मौजूद रहे।
हनुमानजी मंदिर पर लगा मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
