फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली करंट से मेला दुकानदार की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी केेे अनुसार पड़ोसी जनपद हरदोई के टडिय़ावां बहोरवा निवासी 25 वर्षीय फहीम मेले में दुकान लगाता था। बीती रात वह अपने बिस्तर के निकट टेबल फैन लगाकर सो गया। जब रविवार सुबह वह नहीं उठा, तो उसके साथी उसे देखने गये। फहीम विस्तर पर ही मृत पड़ा था। उसके हाथ पर पंखे का तार चिपका था। सूचना मिलने पर रोडबेज बस अड्डा चौकी प्रभारी कपिल कुमार मौके पर पहुंचे और जाँच पड़ताल की। घटना के बाद से मृतक की माँ रबिया का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बजली करंट से मेला दुकानदार की मौत
