Headlines

परिजनों ने धूमधाम से केक काटकर मनाया अल्काफिया का जन्मदिन

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम जाफर नगर निवासी पत्रकार जमील खान की 5 वर्षीय बेटी अल्काफिया का जन्मदिन परिजनों ने धूमधाम से केक काटकर मनाया तथा बेटी के दीर्घायु की कामना की। भाई समीर खान ने बहन अल्काफिया को गिफ्ट भेंट किया। इसके अलावा परिजनों ने अल्काफिया को अलग-अलग गिफ्ट दिये। साथ ही सभी ने बेटी दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामनायें कीं। इस मौके पर अल्काफिया बानो के पिता जमील खान, मां रुबीना बेगम, भाई समीर खान, बहन तबस्सुम बानो, चाचा मोबीन खान, चाचा जीनत अमान, भाई सहानूर खान, चाचा शाहिद परवेज, चाचा साबिया बानो, भाई जाहिद खान, जफर खान, तौसीफ खान, अनाया बानो, चाचा गुलजार खान, चांदनी, बड़ी बहन गुलफिता, दादी कैसर जहां, बहनोई यूनुस खान, गुलफान खान, जुनैद खान, नईम खान, राजू खान, आरुष खान, शमशाद खान, अयान खान, फैजान खान, अल्तमस खान, मामू असलम खान, इरशाद खान, दिलशाद खान, राशिद खान, जाकिर खान, साकिर खान, नानी फरजाना सहित तमाम परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *