प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
फर्रुखाबाद (छिबरामऊ), समृद्धि न्यूज। साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दिनांक 08.11.2025 को विदाई समारोह आयोजन किया गया। बी0फार्मा बैच 2021-25 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कॉलेज स्टाफ ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में डॉ0 जितेन्द्र सिंह तथा डॉ0 अनीता रंजन द्वारा संचालित साई मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को बी0फार्मा बैच 2021-25 के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शुभकामनांए दीं। फेयरवेल पार्टी में विशेष अतिथि के रुप में डॉ0 प्रशान्त दीक्षित (सी0एच0सी0 छिबरामऊ) उपस्थित रहे। जिन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने कहा कि यह विदाई दिवस विद्यार्थियों में एक समारोह के साथ-साथ नई जिम्मेदारी का एहसास कराने वाला भी होना चाहिए। साथ ही इस समारोह में सुमैया नाज को मिस फेयरवेल तथा अभय सिंह राजपूत को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। साथ ही साथ प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने के लिए कुनाल गुप्ता को बेहतरीन एंकरिंग के लिए अवार्ड दिया गया। प्रोग्राम प्रबन्धन व सजावट के लिए अभय शुक्ला, पियूष गुप्ता तथा यश गुप्ता को अवार्ड दिया गया। बेहतर नृत्य के लिए आविदा, श्रेष्ठ कटियार, नैन्सी गुप्ता व वंशिका गुप्ता को अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में बिताये अपने पुराने स्वर्णिम दिनों को याद किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल से सभी अतिथिगणों को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में खुशबू वर्मा, उमांश नारानयण अवस्थी, शर्मिला मौर्य, अरुण कुमार, अनुज कुमार, शिवाकांत, निशा यादव, अनुरागिनी, शालिनी श्रीवास्तव, राहुल शाक्य, मनोज कुमार, दीपक प्रजापति, दीपा राजपूत, अलशिफा सिद्दिकी, सुजाता शाक्य, रजत शाक्य, पारुल त्रिपाठी, काजल त्रिपाठी, अराफात हुसैन, रेहान अन्सारी, राम भजन, अजय कुमार, चन्दगीराम, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, प्रियोजन सिंह, अनुज कुमार, संजीव कुमार, शिशुपाल सिंह सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
साई मीर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन
