फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय में मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं लिपिक के सम्मान में प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग की अध्यक्षता में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां वाणी की पूजा, अर्चना एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ0 आर0के0 गुप्ता, डॉ0 मुकेश सिंह राठौर, डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला मौजूद रहे। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों प्रो0 डॉ0 विनोद कुमार तिवारी, डॉ0 हरि शिवनाथ गुप्ता एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विनोद कुमार मंच पर मौजूद रहे। प्राचार्य, शिक्षकों, उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य, शिक्षकों एवं अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं नै0 लिपिक को शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य, स्टाफ व उपस्थित अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं नैत्यिक लिपिक को शुभकामनाएं दी। संचालन विनय कुमार बाथम ने किया। इस अवसर पर शिक्षकगण डॉ0 विनीता वर्मा, डॉ0 सत्येन्द्र कुमार, डॉ0 अजहर जुनैद आलम, डॉ0 राम नरेश सिंह, डॉ0 पंचम कुमार, डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ0 मो0 अमीन, डॉ0 अशोक कुमार शर्मा, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्शु सिन्हा, अनामिका मिश्रा, प्रीती देवी आदि उपस्थित रहे।
प्रो0 डा0 वीके तिवारी व हर शिवनाथ गुप्ता को दी गई विदाई
