Headlines

मांगों को लेकर किसान नेता ने शुरु किया आमरण अनशन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा आयोजित महापंचायत में आठवें दिन किसान नेताओं का मांगों को लेकर धरना जारी रहा। महापंचायत में किसान नेताओं ने शामिल होकर विचार रखे। जनपद स्तरीय मांगों को लेकर भाकियू नेताओं ने विचार रखे। 26 फरवरी से 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गंगापार के धर्मपुर हरिहरपुर बदायूं मार्ग निकट आईटीआई स्कूल के मैदान में धरना जारी है। ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से होकर निकाला जाये। गंगा एक्सप्रेस-वे को लिंक रोड से जोड़ा जाये। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाये। जनपद में आलू संबंधित चिप्स फैक्ट्री लगाई जाये। देवरामपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाये। आवारा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाये। मेड़बंदी निरस्त कर प्रार्थना पत्र के आधार पर पैमाइश कराई जाये। आठवें दिन धरने में छोटे सिंह पुत्र मुलायम सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी हरिहरपुर द्वारा आमरण अनशन कर लिया गया। पिछले दिनों अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया था कि वह तीन दिन के अंदर मुख्यमंत्री से वार्ता कराएंगे, किंतु नहीं कराई ना ही कोई जवाब दिया है। जिस कारण आमरण जारी कर दिया गया है और ६ मार्च को भोलेपुर क्रासिंग से टाउन हाल तक टै्रक्टर मार्च कर आंदोलन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *