Headlines

क्वार्टर मैच में फर्रूखाबाद क्रिकेट टीम ने समधन सिद्दीकी टीम को हराया 

फहीम शेख
समधन,समृद्धि न्यूज़।  नगर के दारासराय स्थित कालोनी के पास चल रहा गौरी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर मैच मंगलवार को फर्रूखाबाद व समधन सिद्दीकी क्रिकेट टीम के बीच मैच कराया गया जिसमें पहले समधन सिद्दीकी क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 14 ओवर खेलने पर 8 विकेट के नुक़सान पर 163  रन बनाए जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा इसी दौरान गुरसहायगंज स्थित चौहान बीज भंडार व पनगवां स्थित एमएस कोल्ड स्टोरेज के श्याम चौहान, राम चौहान, नितिन चौहान ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया इससे पहले टूर्नामेंट आयोजकों ने इन सभी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया गया इसी दौरान श्याम चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छिपीं प्रतिभाओं में निखार आता है खेलों को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए जबाब में खेलने के लिए उतरी फर्रूखाबाद क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में 3 विकेट खोकर 164 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली फर्रूखाबाद टीम के अली नाम के खिलाड़ी ने लगातार खेलते हुए टीम के लिए 81 रन बनाएं जिसपर कमेटी द्वारा उन्हें मैन आफ द मैच दिया गया,    इस अवसर पर मोहम्मद नफीस बम्बईया, अब्दुल्ला खान, मोहम्मद आरिफ उर्फ शीरू, मोहम्मद इमरान, खान,रुकसाद पहलवान, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *