फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 22 जनवरी को श्रीराम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। फतेहगढ़ मण्डल अध्यक्ष रामवीर शुक्ला ने अपने साथियों के साथ आवास विकास स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के साथ स्वच्छता अभियान में मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर पोछा लगाया गया और साफ-सफाई की गई।

रामवीर सिंह चौहान ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों की साफ-सफाई हो। इसी के चलते स्वच्छता अभियान के तहत शिव मंदिर की साफ-सफाई की है। साथ ही भोलेपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर 22 जनवरी को घर-घर दीपक जलाने के लिए वितरित किये। भोलेपुर हनुमान मंदिर में साफ-सफाई कर 22 जनवरी को होनी वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपक के साथ घी वितरित किया। फतेहगढ़ मण्डल की टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। दीपक, रुई, घी वितरित किया गया। इस दौरान ममता सक्सेना, शिवम दुबे, दिनेश चन्द्र, आशू राठौर, राहुल राठौर, शिवराज सिंह, दिलीप दुबे, दीप चन्द्र बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।