Headlines

प्रयागराज में दो बेटियों का कत्ल कर पिता ने लगाई फांसी

प्रयागराज: प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने के बाद फांसी का फंदा लगाकर खुद अपनी भी जान दे दी। घर अंदर से बन्द था और दूध वाले ने खिड़की से देखी तो उसे लाश दिखी जिस पर वो चिल्लाकर भागा। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा गया। एक शख्स का शव फंदे से लटका पाया गया, जबकि दो बेटियों का शव खून से सना था। जांच में ये साफ है की पिता ने ही दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। प्रयागराज के धूमन गंज के रम्मन का पुरवा इलाके में लल्ला उर्फ मनीष  प्रजापति नामक शख्स अपनी पत्नी और दो  बच्चियों के साथ रहता था। दूध देनेवाला जब उसके घर पहुंचा तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था। दोनों बेटियों के खून सने शव देखे। इसके बाद उसने मुहल्ले के अन्य लोगों को ये बात बताई। इस बीच बाजार गई मनीष प्रजापति को पत्नी को घटना जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो ज़मीन पर दो बच्चियों की लाश खून से लथपथ मिली जबकि मनीष उर्फ लल्ला की बॉडी पंखे से लटकी पाई गई। पुलिस के बड़े अधिकारी भी फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से कोई नोट नहीं मिला हुआ है. मनीष प्रजापति की पत्नी पूरा परिवार बिखरने के बाद से बदहवास है और कुछ भी बोल सकने की हालत में नहीं है. पिता ने अपनी दो बेटियों का कत्ल कर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह तो अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन शुरुआती जांच में ये तो पता चला है कि मनीष का अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था। पिछले दिनों भी दोनों में झगड़ा हुआ था। अब इसकी जांच चल रही है कि क्या गुस्से में आकर मनीष ने ये कदम उठाया। मौके पर पहुंचे एडिशनल CP ऐन कोलांची और DCP सिटी दीपक भूकर ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। एडिशनल कमिश्नर एन कोलांची और डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया है. इसके अलावा परिवार वालों के बयान के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *