
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही के चलते बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। लोहिया अस्पताल में पहुंचते ही डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला हरदेव निवासी शानू उर्फ परितोष कटियार पुत्र रामनरेश कटियार अपनी मोटरसाइकिल से फतेहगढ़ से कमालगंज आते समय बघार नाले के निकट पेट्रोल पम्प के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। भोजपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए डॉ0 राममोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया। इलाज के समय डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दियाष थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक शानू कटियार के पिता रामनरेश पूर्व शासकीय अधिवक्ता हैं। मां सुनीता कटियार प्रधानाध्यापक हैं। शानू की पत्नी शालू का रो-रोकर बुरा हाल है। शानू का एक सात वर्षीय पुत्र है।