Headlines

तत्कलीन लेखपाल के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गलत रिपोर्ट लगाने के मामले थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी ओमवती पत्नी रामानन्द ने अधिवक्ता के माध्यम से तत्कालीन लेखपाल प्रभात कुमार अग्निहोत्री के विरुद्ध मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी के समक्ष सीआरपीसी 156(3) के तहत न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमे वादिनी ने दर्शाया कि उसकी आवासीय भूमि पर मकान, बगीचा, ट्यूबवेल, शौचायल, मेनगेट आदि है। जिसकी खतौनी मेरे पति के नाम दर्ज है। उक्त भूमि में पर शिवमंदिर है। जिसकी खतौनी भी दर्ज है। उक्त भूमि का मामला सिविल जज सीडी न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमे में प्रतिवादीगण राघवेंद्र व उनके परिजनों से साठगांठ कर 10 फरवरी को लेखपाल प्रभात कुमार अग्निहोत्री ने वादिनी की भूमि पर बने मंदिर को गाटा संख्या 116 में दर्शा दिया और मंदिर को ग्राम समाज की जमीन पर बना दर्शा दिया। यह भी बताया कि मंदिर ग्रामवासियो द्वारा चन्दा एकत्रित करके बनाया गया है। मैने उक्त मामले में कार्यवाही के लिए तहसीलदार सदर को प्रार्थना पत्र दिया। रजिस्टर्ड डाक के जरिये पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजूबर होकर न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *