कम्पिल, समृद्धि न्यूज। शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गयी। आग से लाखों रुपए का कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व निवासी आशू उर्फ समीर खां की दुकान मैन मार्केट में आशू क्लॉथ स्टोर के नाम से है। प्रतिदिन की भांति आशू दुकान बंद कर घर चला गया। बीती रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना आशू को दी। आशू ने दुकान खोलकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया। शोर मचाने पर मोहल्ले वासियों ने पानी मिटटी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जल कर नष्ट हो गया। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस व हल्का ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। दुकान मालिक के अनुसार दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
