Headlines

सा इंडस्ट्रीज टायर प्लांट में लगी आग, लगभग 60 से 65 लाख का नुकसान

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। टायर प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा पाया। घटना की जानकारी पर पहुंची डायल 112 ने चौकी मदनपुर के इंचार्ज रमेश सिंह तथा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को सूचना दी। जिस पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताते हैं कि पास में ही एफ सीआई गोदाम बना हुआ है। जिसमें लाखों टन अनाज रहता है। वह भी चपेट में आ सकता था।
थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र धीरपुर में बीती रात्रि लगभग 10:30 बजे सा इंडस्ट्रीज टायर प्लांट की मशीन में बरसात का पानी चले जाने से शॉर्टसर्किट हुआ। जिससे देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आनन-फानन मे फैक्ट्री में कार्य कर रहे 8 मजदूर में से 7 मजदूर बाहर भाग गए तथा जनपद एटा के सराय अगहत निवासी मूलचंद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार उसी में रह गया। जब तक वह वहां से निकला तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। आग की चपेट में आने के बाद शिव कुमार झुलस गया। जिसे कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने डायल 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भिजवाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। सा इंडस्ट्रीज टायर प्लांट के मालिक अरविंद पांडे ने बताया कि प्लांट की 75 प्रतिशत मशीनरी जल गई हैं। आग लगने से प्लांट में मौजूद लगभग 22000 हजार लीटर ऑयल, कंट्रोल पैनल, टीएलसी बाईपास, कंप्रेशर, चार बड़ी मोटर, सुलेशन टैंक, गैस टैंक, स्टोरेज टैंक, प्रॉसेसिंग लाइन आदि सामान जल गया है। जिसमें नुकसान की लगभग अनुमानित कीमत 60 से 65 लाख है। वही अरविंद पांडे ने बताया कि प्लांट लगाने वाली कम्पनी एपी मेकेनाइर अहमदाबाद घटना से संबंधित साक्ष्य भेज दिए गये हैं। हो सकता है नुकसान इससे ज्यादा हुआ हो, वह कम्पनी जांच के बाद पुष्टि करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *