Headlines

अग्रवाल साइकिल स्टोर में शार्टसर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

आग बुझाने में दमकल विभाग की गाडिय़ां हुईं फेल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात अग्रवाल साइकिल स्टोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे लोगों में हडक़ंप मच गया। आग की लपटों ने ऊपर बनी लॉज को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ऊपर रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर लगभग आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल की गाडिय़ां भी फेल हो गयी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के कर्नलगंज चौकी के क्षेत्र भोलेपुर में नगला दीना स्थित गुंजन अग्रवाल पुत्र स्व0 विजय अग्रवाल की साइकिल दुकान व स्टोर है। बुधवार रात लगभग 11 बजे के बाद बिजली के पोल से चिंगारी गिरने लगी। बाहर खड़ी बाइक पर चिंगारी गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। साइकिल की दुकान में पहुंची आग ने अंदर खड़ी साइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगी देख लोगों में भगदड़ व चीखपुकार मच गयी। वहीं आग की लपटें तेज होने से इन्वर्टर व बैटरी भी फट गई। इससे पूरी दुकान में आग फैल गई। साइकिल दुकान की ऊपर की मंजिलों पर पहुंची। भवन की ऊपरी मंजिल पर लॉज संचालित है। आग की लपटें लॉज तक पहुंच गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के छह लोग आग की तपिश और धुंए से जाग गए।

आनन-फानन में सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। आग लगने की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल आदि चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने जब तक विकराल रुप धारण कर लिया था। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लगभग आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा पहुंची, जिन्होंने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गाडिय़ां जबाव दे गयीं। पानी समाप्त होने की सूचना पर दूसरी गाड़ी भी मंगवाई गई। सूचना पर पहुंची फतेहगढ़ पुलिस ने रास्ता रोककर वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुकान व स्टोर में भरी साइकिल व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *