Headlines

पट्टी दारापुर से प्रथम डाक कावड़ यात्रा का हुआ आयोजन

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। तहसील अमृतपुर थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टी दारापुर से गंगा जल भरने के लिए डाक कांवड़ यात्री पहुंचे। पांचाल घाट पहली डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पांचाल घाट से पटना देवकली शिव मंदिर तक जल लेकर पहुंची। जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
हाईस्कूल व इंटर के छात्रों द्वारा प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पांचाल घाट से चलकर पटना देवकली शिव मंदिर पहुंची। यह पैदल यात्रा बुधवार को सुबह 11:३0 बजे से दोपहर के 2:50 मिनट पर पटना देवकली शिव मंदिर पर पहुंची। भक्तों ने यहां पहुंचकर गंगा नदी द्वारा लाए गये जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समाजसेवी अंकित राजपूत, बबलू, ब्रह्मदत्त, रामजीत, सुधांशु, दीपू, सुमित, रंजीत, सुरजीत, कौशल, गोविंद, शिवम, रवि, चंदन, राहुल, पिंकू, टानु आदि लोगों द्वारा सभी भक्तों को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *