
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में राजेपुर एवेंजर्स बनाम नवाबगंज इंडियंस के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। नवाबगंज इंडियंस टीम के कप्तान नरेन्द्र राजपूत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। राजेपुर एवेंजर्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत अच्छी हुई। बाद में बैटिंग करने उतरे अभय गौरव ने ताबड़तोड़ 55 रन की पारी खेली। जिससे राजेपुर एवेंजर्स का स्कोर 16 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। नवाबगंज इंडियंस की तरफ से बोलिंग में अखिलेश यादव ने 27 रन देकर 03 विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करने उतरी नवाबगंज टीम की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने के कारण नवाबगंज इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। नवाबगंज इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन अखिलेश ने 25 रन बनाए और राजेपुर एवेंजर्स की तरफ से 03 विकेट लिए। जिससे राजेपुर एवेंजर्स ने 09 रन से मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभय गौरव रहे। वहीं दूसरा मैच कायमगंज किंग्स 11 बनाम शमसाबाद सुपरस्टार के बीच खेला गया। जिसमें शमसाबाद सुपरस्टार के कप्तान अजीत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और कायमगंज टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कायमगंज टीम 85 रन बना पायी। कायमगंज टीम के कप्तान अनुराग पाठक ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। जिसके जवाब में शमसाबाद सुपरस्टार की शरुआत बहुत अच्छी रही। शमसाबाद सुपरस्टार के बल्लेबाज योगेश कुमार ने ताबड़तोड़ 49 रन की पारी खेली और शमसाबाद ने 06 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच योगेश कुमार बने। विमलेश कुमार, गुरमीत सिंह, शिवम, विपिन त्रिवेदी, सुमित, रविखरे आदि लोग उपस्थित रहे।