मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पांचों अभियुक्तों के पास से कुल आठ सौ ग्राम अफीम हुई बरामद। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
शनिवार को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर की सूचना पर समय करीब 21 बजकर 31 मिनट पर ग्राम खण्डसार नहर पुलिया के पास 5 अभियुक्त अनिल पुत्र विजय वीर सिंह निवासी ग्राम परिउन्नाह थाना गढिया रंगीन को 170 ग्राम अफीम, अरसान पुत्र असलम निवासी ग्राम काकड चोहिटया थाना तिलहर को 150 ग्राम अफीम, राकेश उर्फ नन्हे पुत्र श्री बाबू सिंह निवासी ग्राम दभौरा थाना गढिया रंगीन को 170 ग्राम अफीम, धर्मेन्द्र पुत्र स्वः हेमराज निवासी ग्राम सिमरा थाना गढिया रंगीन को 140 ग्राम अफीम, हेमराज पुत्र ज्ञानवीर निवासी ग्राम सिमरा थाना गढिया रंगीन को 170 ग्राम कुल 800 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों को यह अफीम इलियास मोहम्मद पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम लाईखेडा थाना कटरा व उमेश पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम मोहनपुर ढिटिया मैन गली थाना कैण्ट जनपद बरेली दोनों व्यक्ति देकर गये थे। इन्ही लोगों से यह अफीम नशीला पदार्थ खरीदकर हाईवे पर राह चलते ट्रक ड्राईवरो आदि ग्राहक को बेच कर मुनाफा कमाते हैं। आज भी हम सभी लोग ग्राहकों की तलाश में ग्राम खण्डसार नहर पुलिया के पास खडे थे तभी पुलिस ने हमें पकड लिया। इस काम से जो पैसा हमें मिलता है उस पैसे को हम अपने जीवन यापन पर खर्च कर देते हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में विधिक कार्यवाही की गई।
मादक पदार्थ के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार, आठ सौ ग्राम अफीम बरामद
