उन्नाव ,समृद्धि न्यूज़। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ स्थित टोल प्लाजा के पास शुक्रवार सुबह बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे अर्टिगा कार बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे दरोगा की मौत हो गई, जबकि एक सिपाही सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार
अमेठी जिले के थाना गुरसहायगंज निवासी सूरज (25 वर्ष) गांव की ही 19 साल की युवती को साथ लेकर सात जून को राजस्थान के जोधपुर के गांव पाली लेकर चला गया था। युवती के पिता ने युवक पर बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसकी लोकेशन राजस्थान मिलने पर अमेठी सदर कोतवाली में तैनात दरोगा मंजीत सिंह (35) वर्ष एक सिपाही के साथ युवती के मामा थाना संग्रामपुर के गांव गपवन निवासी पवन, उसके दोस्त धर्मेंद्र और सुल्तानपुर जिले के थाना बिहार के गांव हरीपुर बंधना निवासी संतोष के साथ मंगलवार रात राजस्थान गए थे।
चालक ने अचानक लगा दी ब्रेक
युवक और युवती को लेकर अमेठी लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ स्थित टोल प्लाजा के पास सुबह साढ़े पांच बजे टोल प्लाजा के पास एक स्लीपर बस के चालक ने अचानक ब्रेक लग दी। इससे कार चला रहे दरोगा मंजीत सिंह नियंत्रित नहीं कर पाए और कार बस में पीछे से टकरा गई।वही घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। कार में फंसे दरोगा को निकालने में करीब दो घंटे लग गए और उनकी मौत हो गई। युवक, युवती के अलावा, सिपाही, पवन और संतोष घायल हो गए। वहीं, धर्मेंद्र बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद बस के दोनों चालक बस छोड़कर भाग गए। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है
एक्सप्रेसवे पर बस में पीछे से घुसी कार, दरोगा की मौत ,सिपाही सहित पांच घायल
