समृद्धि न्यूज। यूपी के अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस और पिकअप की जोरदार भिड़त हो गयी। इस हादसे में एंबुलेंस सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया। सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। हादसे पर यूपी के सीएम योगी ने दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के यह सभी लोग दिल्ली के एक निजी अस्पताल से वाया लखनऊ परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक को गंभीर हालत में बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस, यूपीडा की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि यह सभी मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप और एंबुलेंस में भिड़ंत, पांच की मौत
