Headlines

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच भेड़ और दो बकरियों की मौत, चरवाहा झुलसा

हलिया (मिर्ज़ापुर): हलिया क्षेत्र के बेलाही गांव में गुरुवार देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच भेड़ और दो बकरियों की मौत हो गई। वहीं भेड़ बकरियों को चराने गया चरवाहा झुलस गया। क्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव निवासी पशुपालक श्यामा पाल की भेड़ और बकरियों को बेलाही जंगल की ओर चराने के लिए गया चरवाहा अयोध्या कोल निवासी रामपुर नौडिहा देर शाम भेड़ बकरियों को चराने के बाद घर लौट रहा था।उसी दौरान तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी।भेड़ और बकरियां बारिश के पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे रूक गई वहीं चरवाहा अयोध्या कोल भी पेड़ की छाया में खड़ा हो गया। तभी तेज धमाके के साथ पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर पांच भेड़ और दो बकरियों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पेड़ के नीचे खड़ा चरवाहा अयोध्या पाल का दाहिना हाथ झुलस गया।अगल बगल मौजूद चरवाहों ने घटना की सूचना पशुपालक को दी। मौके पर पहुंचे पशुपालक ने चरवाहा अयोध्या कोल का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया। चरवाहा की हालत सामान्य है। पशुचिकित्साधिकारी हलिया कमलेश कुमार ने बताया कि रामपुर नौडिहा गांव निवासी पशुपालक श्यामा पाल ने पांच भेड़ और दो बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की सूचना दी है। आकाशीय बिजली से मृत भेड़ और बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *