Headlines

डीसीएम की टक्कर से अमृतपुर थाने के फॉलोअर की मौत

घटना के बाद डीसीएम लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ा
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद-बदायूं मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से थाने के फॉलोअर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम लीलापुर निवासी 25 वर्षीय रमेश पुत्र ब्रजकिशोर थाना अमृतपुर में फॉलोअर के पद पर तैनात था। वह शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे बाइक से थाने से अपने घर लीलापुर मोबाइल लेने जा रहा था। जैसे ही वह हरसिंहपुर चौराहा स्थित काली मंदिर के निकट पहुंचा, तभी फर्रुखाबाद की ओर से तेज गति से आ रही डीसीएम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलते ही रमेश के परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मालती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोनू शाक्या पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। डीसीएम को भागते हुए राजेपुर के निकट पुलिस ने पकड़ लिया। थानाध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *