फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सधवाड़ा स्थित साधान चौकी में चल रहे भण्डारे में विभिन्न प्रांतों से आये साध समाज के लोगों ने भाग लिया और प्रवचन कर लोगों को संदेश दिया। संकीर्तन में संगत हुई। जिसमें पुरुष व महिलाओं के साथ बच्चों की भी संगत आयोजित की गई। देर शाम तक भण्डारे का आयोजन हुआ। साध समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी भण्डारे में शिरकत की। देश भर के विभिन्न प्रांतों दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से साध समाज के लोग भण्डारे में शामिल हुए। सत नाम के साथ भण्डारे में प्रवचन सम्पन्न हुए। दूसरों की मदद करना व बुराईयों को त्यागना, समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना आदि विचार रखे गये। साध समाज के मुखिया ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान केशव भान साध, अर्पण साध, अमर साध, पर्वित साध, ऋषि साध, राजीव साध, अप्पन, गौरव, मोहन, के अलावा पंकज मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र पांडे, महेश पाल सिंह उपकारी, संजय गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।
साध समाज के भण्डारे में बच्चों को शिक्षित व संस्कारित बनाने पर दिया गया बल
