
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। रविवार को विकास खंड कार्यालय के बैठक हॉल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बैठक सम्पन हुई। जिसमे मेराज अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष, राहुल गुप्ता को ब्लॉक प्रभारी, उमाकांत गुप्ता को सह ब्लॉक प्रभारी एवं शिवम शुक्ला को ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। इसके साथ साथ 13 अन्य लोगों को भी संगठन की जिम्मेदारी दी गयी। कार्यक्रम में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पत्रकारों को मिल जुलकर कार्य करना चाहिए एवं धमकाने वाले अधिकारियों से दो दो हाथ करने के लिए संगठन सदैव तत्पर है। इस दौरान जिलाध्यक्ष आमोद तिवारी ने कहा की पत्रकार ईमादारी से काम करें। दलालो एवं आशिकी करने वाले पत्रकारों की मदद नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कानपुर मंडल अध्यक्ष इंदु अवस्थी, प्रदेश सचिव अनिल प्रजापति,ब्लॉक प्रभारी राहुल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, इरशाद अली, सलमान खान, तारिक, अरीब, सोनू ठाकुर, मनीष कटियार, महेंद्र, नजाकत, डा0 तारिक, अवनीश राजपूत, मधुर दुबे, जाहिद हुसैन, अवनीश पंडित, जीशान आदि लोग मौजूद रहे।