कमालगंज, समृद्धि न्यूज। वादी कुलदीप सिंह पुत्र रामनाथ निवासी देवरान गढिय़ा थाना कमालगंज के प्रार्थना पत्र के आधार पर वादी की मोटर साइकिल को राजन व तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोककर वादी के साथ मारपीट करना व वादी की जेब में रखा मोबाइल व 3500 रूपये लूट लेने के सम्बन्ध में दिनांक 15.04.2025 को मु0अ0सं0 90/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम राजन पुत्र नामालूम व तीन अज्ञात व्यक्ति नाम नामालूम निवासीगण ग्राम महरूपुर रावी थाना कमालगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। घटना स्थल का निरीक्षण व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण 1. शेखर कुमार उर्फ गुल्लिया, 2. राजन पुत्र राजू, 3. मोहित उर्फ कारो 4. अतुल उर्फ साहिल को 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किंया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है।