*दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर के नाम पर लाखों की ठगी
राजधानी दिल्ली में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद वो आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। मामले में साइबर अपराधियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर के नाम पर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। सेक्सटॉर्शन के एक मामले में वसंत कुंज निवासी 75 वर्षीय महिला से साइबर क्रिमिनल ने 7.34 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है, इस दौरान एक अपराधी ने खुद को दिल्ली का पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थानाबताया था।साइबर स्कैमर्स ने जबरन वसूली के लिए कॉल करने के बाद अश्लील वीडियो चैट के तौर-तरीकों का इस्तेमाल करके केएन जोशी को फंसाया। जोशी ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 15 जनवरी को उन्हें एक महिला से ‘हैलो’ कहने वाला संदेश मिला, जिसने अपना परिचय अंजलि शर्मा बताया था। उसने फिर एक वीडियो कॉल के लिए कहा और नग्न दिखाई दिया और कुछ ही मिनटों में कॉल डिस्कनेक्ट हो गई।
जेपी नड्डा का ओएसडी बन ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार
उधर, मध्य जिले की साइबर सेल थाना पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ओएसडी बताकर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपित भाजपा के कई नेताओं, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मयूर विहार फेस-तीन निवासी प्रवीण कुमार और लखनऊ के गोमती नगर निवासी पीयूष कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।