
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बे के भीड़भाड़ वाले चौराहे के निकट ट्रक ने टेंपों में टक्कर मार दी। टेंपों फलों की रेडी से जाकर टकरा गया। जिससे भगदड़ मच गयी और रेडी वाले के हजारों के फल नष्ट हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज चौराहे पर टेंपों सवारियां लेते है। जिससे वहां भीड़ हो जाती है। मंगलवार को चौराहे के पास एक ट्रक फर्रुखाबाद की तरफ मुड़ रहा था, तभी चौराहे पर खड़े टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे गांव बरतल निवासी रामपाल सिंह का टेंपो काफी दूर घसीटता हुआ चला गया। वहीं चौराहे पर फल विक्रेता रामवरन सिंह की रेडी में भी टक्कर मार दी। फल विक्रेता के हजारों के फल नीचे गिरकर नष्ट हो गये। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। रेडी मालिक ने अपने नुकसान का पैसा टेंपों चालक व ट्रक चालक दिलाये जाने की मांग की।