फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम जन मानस को सुरक्षिा खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम ने पांच प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूना जांच हेतु संग्रह किये।
सहायक खाद्य आयुक्त/अभिहीत अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्रा एवं आशीष कुमार वर्मा ने नेहरु रोड पर फेरी दूध विके्रेता ओमेन्द्र पुत्र बृजलाल से भैंस के दूध का नमूना लिया, जो जांच के लिए भेजा गया। थाना मऊदरवाजा बहादुरगंज तराई में दूध फेरी विक्रेता सनोज कुमार पुत्र सोनपाल से मिश्रित दूध का नमूना जांच के लिए संग्रह किया। वहीं इसी क्षेत्र में टीम ने फेरी दूध विके्रता रावेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह से मिश्रित दूध का नमूना जांच हेतु संग्रह किया। टीम ने गल्ला मण्डी मऊदरवाजा स्थित कैलाश चन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान से गेहूं आटा का नमूना लिया, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया। छिबरामऊ रोड मेदाश्यामपुर जहानगंज स्थित हिमांशू राठौर पुत्र सूर्य प्रताप सिंह के प्रतिष्ठान से ग्रीन लेमन का नमूना जंाच के लिए लिया। शिमसेपुर आर्यावर्त बैंक के सामने स्थित गौरव पुत्र किशन मुरारी के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना लिया गया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। छापेमारी के दौरान आसपास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
एफएसडीए ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के छह नमूने भरे
