
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कार्यशाला फतेहगढ़ में तैनात गनमैन व गार्डों ने समय से वेतन दिलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब वह लोग काम पर नहीं लौटेंगे।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कार्यशाला फतेहगढ़ में तैनात गनमैन व गार्ड ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में दर्शाया कि जब एआरएम फर्रुखाबाद डिपो व सीनियर फोरमैन व फील्ड ऑफिसर धीरज के पास जाते है तो वो लोग कहते हैं कि योगी व मोदी जी से बात करो, वही लोग तुम्हारा वेतन समय से दे पायेंगे। पीडि़तों ने दर्शाया कि पैसा न मिलने पर परिवार भुखमरी की कगार पर है। पीडि़तों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब वह लोग कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे। ज्ञापन पर ओमप्रताप सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रशांत पाल, विमल कुमार, श्रीदयाल, राजेश सक्सेना, आलोक, मनीष के नाम शामिल है।