
खाकी को एक लाख रुपया देने का आरोप, जांच शुरु
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खुलेआम जुए के चल रहे फड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यह तो साफ हो गया कि इस तरह बेखौफ कोई भी व्यक्ति तभी ऐसा काम करता है जब या तो सफेदपोश या खाकी का हाथ उसके सिर पर हो। बिना थानेदार की मर्जी के उसके क्षेत्र में इतना बड़ा खुलेआम कोई खेल खेले यह संभव नहीं।
थाना मऊदरवाजा के ग्राम खदिया के निकट करौंदे के बाग में खुलेआम चल रहे जुऐ के फड में एक नहीं एक दर्जन से अधिक लोग चिल्ला-चिल्लाकर दाव लगा रहे। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। धीरे-धीरे मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किस थाना क्षेत्र का है यह स्पष्ट नहीं है, मामला गंभीर है। जांच करायी जा रही है। जो भी लोग दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। ऑडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि मैं तो थानाध्यक्ष को १ लाख रुपयो देता हूं, तभी तो खुलेआम खिलवा रहा हूं। अब कितना सही है यह आरोप यह तो जांच करने वाले अधिकारी ही बता सकते है। फिलहाल यह तो तय है कि बिना खाकी या सफेदपोश के खुलेआम कोई भी व्यक्ति इस तरह का अपराध करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता।