समृद्धि न्यूज। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से शाम सात बजे के करीब किशोरियों को कार में बैठाकर आरोपी तीनों युवक रातभर एक्सप्रेसवे और हाईवे पर घूमते रहे। इस दौरान गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर की सीमा से गुजरे। रास्ते में कई टोल प्लाजा और हाईवे के कैमरे भी सामने आए होंगे, लेकिन कहीं निगाह में नहीं आ सके। किशोरी के मुताबिक, इस दौरान युवकों ने हाईवे पर ही चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। चलती कार से एक किशोरी को फेंकने और दूसरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात ने उत्तर प्रदेश पुलिस की चौकसी पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर में मेरठ नेशनल हाईवे पर चलती कार में तीन लोगों ने एक नाबालिग युवती़ से गैंगरेप किया। दरअसल, आरोपियों ने दोनों सहेलियों को 6 मई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अगवा किया। फिर बुलंदशहर में मेरठ नेशनल हाईवे पर चलती कार में उनमें से एक के साथ गैंगरेप किया। जब दूसरी युवती ने इसका विरोध करते हुए आरोपियों थप्पड़ मार दिया तो उसको उन्होंने कार से लात मारकर नीचे फेंक दिया। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन से युवती को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद जानी पुलिस ने सडक़ पर पड़े युवती के शव को हादसा माना और उसको मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक युवती की पहचान करने की कोई कोशिश नहीं की। मृतक युवती बिहार की रहने वाली थी। वो गौतमबुद्ध नगर के सुरजपुर क्षेत्र में रहती थी और वहीं के एक होटल में काम करती थी। वहीं जिस नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप हुआ, उसने खुर्जा में कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी। पीडि़ता प्रतापगढ़ जिले के चिलविला की निवासी है। पीडि़ता भी गौतमबुद्ध नगर के सुरजपुर क्षेत्र की रहने वाली है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 6 मई को उसके परिचित अमित नामक युवक ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि वो भी उसके साथ जाएगा, अमित ने नाबालिग युवती को जो जगह बताई थी वहां वो अपनी सहेली के साथ पहुंची।
सहेलियों को जबरदस्ती पिलाई शराब
अमित ने दोनों को कार में बैठा लिया। अमित के साथ उसका दोस्त संदीप भी था। इसके बाद देर रात अमित ने अपने एक और साथी को भी कार में साथ ले लिया। पीडि़ता ने बताया कि कार में आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाई। मारपीट की और उसके साथ गैंगरेप किया। उसकी सहेली के विरोध करने पर आरोपियों ने लातमार उसे कार से नीचे फेंक दिया। इसके बाद मेरठ शहर होते हुए बुलंदशहर हाईवे पर पहुंचे। हाईवे पर ही दूसरी किशोरी से कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। हापुड़ और बुलंदशहर होते हुए अगले दिन सुबह करीब सात बजे खुर्जा पहुंचे। वहां दुष्कर्म पीडि़ता किशोरी को छोडक़र तीनों आरोपी भाग गए। लगभग 12 घंटे तक आरोपी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर घूमते रहे। छह जिलों की सीमा में कई थाने, पुलिस चेक पोस्ट, हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस के साथ टोल प्लाजा भी आए होंगे। हाईवे पर एक्सप्रेसवे पर कैमरे भी लगे हैं, बावजूद कहीं पुलिस की नजर में नहीं आए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बताई दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार
पीडि़ता ने बताया कि वो खुर्जा में किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर भाग निकली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके चहरेए माथे हाथए पैर पर चोटों के 12 निशान मिले हैं।
दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर
पीडि़ता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिस किशोरी को कार से मेरठ में धक्का देकर फेंका गया था, उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के बाद मेरठ पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।