फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वार्ड नम्बर 15 में बीती रात से पानी की सप्लाई बंद है। लालगेट, रामलीला गड्ढा, गंगानगर मोहल्ले में पानी की सप्लाई बाधित होने के चलते लगभग 5 हजार लोग परेशान है। नगर पालिका की टीम ने पहुंचकर गंगा नगर में लगे ट्यूबवेल की मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया है। बताया गया है कि मोटर फुंका हुआ है। जिसके चलते पानी की सप्लाई तीन से चार दिन बाधित रहेगी। ऐसे में तीन-चार दिन क्षेत्र में लोगों को पानी न मिले तो लोग कहां जायेगेंं। सभी के घरों में हैण्डपंप व समर नहीं है, तो पानी की सप्लाई की पूर्ति के लिए टंैक नगर पालिका भिजवाये। दीपावली का त्योहार है और पानी का खर्चा है, ऐसे में चार दिन तक पानी की सप्लाई बाधित होने से आम जन मानस की समस्यायें बढ़ जायेंगी। जबकि रामलीला गड्ढा में हैण्डपंप नाम मात्र के है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर पालिका की ओर से पानी का टैंक सुबह शाम भेजा जाये। जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सकें। इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय सभासद को भी जानकारी दी गई है।
गंगा नगर ट्यूबवेल का फुंका मोटर, चार दिन तक नहीं मिलेगा पानी
