कमालगंज, समृद्धि न्यूज। लगातार बरसात से कमजोर हुई छत की दीवार गिरने से उसमें दबकर 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी केेे अनुसार थाना कमालगंज के ग्राम खुदागंज निवासी सुरजीत राजपूत की ०७ वर्षीय पुत्री पूजा राजपूत जो कि खुदागंज के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा ०२ की छात्रा थी। रविवार को पूजा घर की छत पर खेल रही थी, तभी अचानक कमजोर दीवार भरभराकर गिर गयी और दीवार की चपेट में आकर पूजा की मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे खुदागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी। पहले नंबर की आकांक्षा राजपूत व सोना राजपूत हैं तथा एक भाई रवि राजपूत है।
बरसात में दीवार गिरने से बालिका की मौत
