Headlines

संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी आग से हजारों का सामान जला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर जब तक आग बुझायी, तब तक कुछ भी नहीं बचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गयी। समाचार लिखे जाने तक लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल नहीं की थी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला नैन निवासी सदानंद पुत्र रुम दयाल पाल के घर पर रविवार के घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गयी। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और आनन-फानन में पानी आदि डालकर आगे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छप्पर के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। वहीं परिजनों का कहना था कि आग कैसे लगी, उनको नहीं पता। पीडि़त सदानंद ने बताया कि उनका हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीडि़त का कहना है कि उसने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *