Headlines

लाखों की सरकारी लकड़ी को दबंगों ने चोरी से कटवाया

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़ी सरकारी लकड़ी को गांव के ही दबंगों ने चोरी से कटवा लिया। उक्त लकड़ी की कीमत करीब ३ लाख रुपये बतायी गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पितौरा निवासी दीप शिखा पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह ग्राम पंचायत पितौरा में प्रधान है। ग्राम पंचायत पितौरा की गाटा स0-719 रकवा 0.9220 हे0 जो कि रास्ता में दर्ज है तथा कुछ नरसिंहपुर की सरकारी जमीन पर काफी पुराने यूकेलिप्टिस के पेड़ खड़े थे। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए होगी। गॉव के ही रविन्द्र सिंह गंगवार पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ रामसरन गंगवार निवासी पितौरा थाना कायमगंज अपने कुछ साथियों के साथ उक्त सरकारी लकड़ी को चोरी से कटवा रहे थे। गॉव के ही कुछ लोगों द्वारा सूचना देने पर प्रधान पति ने मौके पर पहुँचकर लकड़ी काटने से रुकवा दिया, जबकि आधी से ज्यादा लकड़ी काटकर ट्रैक्टर में लदवाकर बेच चुके हैं। प्रधान पति अनिल कुमार के वहाँ से हटते ही उक्त लोग दबंगई से सारी सरकारी लकड़ी चोरी से काट ले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *