Headlines

जिला जेल परिसर में नव दुर्गा उत्सव पर भव्य शोभायात्रा

भगवान श्रीराम से प्रेरणा लेने का जेल अधीक्षक ने किया आवाह्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कारागार में मां दुर्गा के नवरात्रे का समापन व रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कारागार में 253 हिंदू बंदियों ने व्रत रखा। गुरुवार को नवरात्रि के समापन पर हवन यज्ञ हुआ। जेलर अखिलेश कुमार, शैलेश सोनकर जेलर, सरोज देवी, कृष्ण कुमारी ने हवन यज्ञ में भाग लिया। पूर्ण आहुति जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने दी। जेल वार्डर राजेंद्र, शुकेंद्र, गौरव तोमर और बंदी पवन, अमन, रितिक, अंकित, अमित, अमरपाल, अखिल, रिंकू, कुलदीप, जितेंद्र और शिवम ने नौ दिन व्रत रखकर नवदुर्गा अनुष्ठान पूर्ण किया। व्रत रखने वाले सभी बंदियों ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान को विराम दिया व हवन यज्ञ करके आहूति भी दी। सांयकाल जेल परिसर में मां दुर्गा की भव्य झांकी निकाली गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने कहा कि व्रत रख कर अपने शरीर व आत्मा की शुद्धि की जा सकती है, लेकिन व्रत इत्यादि अपने शरीर की क्षमता के अनुसार किया जाना चाहिए। वहीं रामजन्मोत्सव भी मनाया गया। जेल अधीक्षक ने सभी से भगवान राम से शिक्षा लेने व उनके आचरण को अपने आचरण में उतारकर अपने व्यक्तित्व को राममय बनाने का आवाह्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *