Headlines

बम-बम जयघोषों के साथ निकाली गई भव्य शिव शोभायात्रा

उन्नाव, समृद्धि न्यूज।शहर में महाशिवरात्रि पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शिव शोभायात्रा निकाली गई। जनपद में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही गंगा तटों व शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। नगर के मुख्य मार्गों पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शिव शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में झांकियां शामिल थीं। श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।

श्रीझंडेश्वर महादेव मंदिर से सुबह झांकियां एकत्रित होकर पहले कमला भवन पहुंचीं। वहां से विशाल शिव शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर हाथों में त्रिशूल लेकर शोभायात्रा निकाली । श्रद्धालु भक्ति संगीत की धुनों पर झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस शोभायात्रा में सैकड़ों झांकियां शामिल रहीं, जिनमें विभिन्न देवी-देवताओं के सजे-धजे रथ और सबसे आगे चलता भव्य हाथी आकर्षण का केंद्र बना रहा।शोभायात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। नगर के प्रमुख मंदिरों झंडेश्वर महादेव मंदिर, अन्नपूर्णाधाम मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर और कल्याणी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जगह-जगह शिवभक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी रूप में श्रीगणेश, साधु-संत, राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता, पुलिस बल और पीएसी जवान शामिल रहे। यात्रा कमला भवन से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, आईबीपी, नगर पालिका, कसाई चौराहा, धवन रोड, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर कोतवाली, अचलगंज तिराहा, टाइप टू कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर, डीएसएन कॉलेज से होते हुए वापस झंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शिव बारात में सजी बग्घियां, घोड़ों पर सवार देवी-देवताओं के रूप धरे बच्चे, भूत-प्रेत के वेश में झूमते कलाकार, तथा सामाजिक और राजनीतिक कटाक्ष करती तख्तियां लिए बच्चे सभी के आकर्षण का केंद्र बने। डीजे और ढोल की धुनों पर नाचते झूमते भक्त चलते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *