Headlines

सातनपुर मंडी में हरी मिर्च हुई तीखी, आलू की हालत पतली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मंडी में हरी मिर्च में रिकॉर्ड तेजी आई है। जो हरी मिर्च थोक भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो में बिक्री हुई। वहीं फुटकर सब्जी दुकानों पर 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक में बेची गई। वहीं अबकी बार आलू की बाहर से मांग बहुत कम आने से कोल्ड स्टोरेज से निकासी बहुत कम हो पाने के कारण हालत चिंताजनक स्थिति में है, जो आलू मार्च में लगभग 1000 रुपए कुंतल बिका था, वह आज कोल्ड स्टोरेज में लगभग 800 रुपए कुंतल में बिक रहा है। किसान को कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा, बारदाना आदि का खर्चा 330 रुपए निकाल कर बमुश्किल 450 रुपए ही मिलता है। यानी किसानों को मंडी सीजन से आधे दाम पर ही आलू बेचना पड़ रहा है। कोल्ड स्टोरेज से हर साल 10 जुलाई तक लगभग 15 से 20 प्रतिशत निकासी हो जाती है। बमुश्किल 5 से 6 प्रतिशत ही निकासी होने पर किसानों से लेकर कोल्ड मालिकों में चिंता सता रही है। यदि समय रहते भाव में सुधार नहीं हुआ तो आगे नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी में आने वाली आलू की कच्ची सीजन में मंदी आना स्वाभाविक रूप से देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *